बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच देशव्यापी लॉकडाउन लगाने की सरकार की कोई योजना नहीं : वित्तमंत्री | Nation One
वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि कोविड संक्रमण में हाल की बढोत्तरी के बीच सरकार का देशव्यापी लॉकडाउन लगाने की योजना नहीं है।
वित्तमंत्री ने विश्व बैंक समूह के प्रमुख डेविड मालपास के साथ वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था की गति ठप्प करना नहीं चाहती और कोविड की दूसरी लहर से स्थानीय स्तर पर पृथकवास और क्वारंटीन से निपटा जायेगा।
वित्तमंत्री ने महामारी की रोकथाम के लिए परीक्षण, संपर्कों का पता लगाने, उपचार, टीकाकरण और एहतियाती उपायों की पांच सूत्रीय रणनीति का भी उल्लेख किया।
वित्तमंत्री सीतारामन और डेविड मालपास ने कोविड टीकाकरण, आर्थिक रिकवरी, विश्व बैंक समूह से भारत के लिए ऋण सहयोग तथा पर्यावरण अनुकूल और समावेशी विकास की भारत की कार्यनीति सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
वित्तमंत्री ने विकास के लिए धन की उपलब्धता बढाने के उद्देश्य से भारत के लिए ऋण का दायरा बढाने की विश्व बैंक समूह की पहल का स्वागत किया।