देहरादून: उत्तराखंड में बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बता दें कि उत्तराखंड में अब जल्द ही उपनल से सैकड़ों भर्तियों का पिटारा खुलने वाला है। ये नौकरी वन रक्षकों के पदों के लिए है। फॉरेस्ट गार्ड की कमी से जूझ रहे वनविभाग के करीब 500 पदों को भरने के लिए प्रमुख वन संरक्षक और उपनल प्रबंध निदेशक के बीच वार्ता हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:हल्द्वानी में शुरू हुआ चार दिवसीय आर्मी भर्ती मेला, इन चार जिलों के युवा करेगें प्रतिभाग…
बता दें कि वन विभाग में एक हजार से ज्यादा वन रक्षकों की भर्ती की जा सकती है। क्योंकि विभाग करीब 1200 वन रक्षकों की कमी से जूझ रहा है। विभाग ने इनकी भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को सालों पहले एक प्रस्ताव भी भेजा था, लेकिन उस दौरान हाई कोर्ट ने भर्ती पर रोक लगा दी थी। तब से अबतक भर्ती ही नहीं निकली है।