1 फरवरी को पेश होगा आम बजट 2020, प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से मांगा सुझाव
संसद में केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश होगा। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू होगा और 3 अप्रैल तक चलेगा। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बुधवार को इस बात की घोषणा की। 1 फरवरी 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में बजट पेश किया जाएगा। उनका यह दूसरा आम बजट होगा। ऐसी उम्मीद है कि आर्थिक मंदी का सामना कर रही अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए बजट में कुछ बड़े उपायों की घोषणा की जा सकती है।
वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी वित्त वर्ष के लिए संसद में पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट के लिए आम लोगों से विचार और सुझावों को आमंत्रित किया है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, केंद्रीय बजट 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है और भारत के विकास की दिशा में आगे बढ़ता है। मैं आप सभी को MyGov पर इस वर्ष के बजट के लिए अपने विचारों और सुझावों को साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं।
The Union Budget represents the aspirations of 130 crore Indians and lays out the path towards India’s development.
I invite you all to share your ideas and suggestions for this year’s Budget on MyGov. https://t.co/zVCL06TdLn
— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2020