हांगकांग से मिली जीत के बाद सोशल मीडिया पर viral हुए इंडियन टीम के ऐसे memes..

हांगकांग से मिली जीत के बाद सोशल मीडिया पर viral हुए इंडियन टीम के ऐसे memes..

भारत के लिए एशिया कप का आगाज कुछ खास नहीं रहा। ग्रुप ए में भारत और हांगकांग के बीच हुए मैच में टीम इंडिया की हालत खस्ता नजर आई।

भारत ने हालांकि मैच 26 रनों से जीत लिया, लेकिन इस जीत के बावजूद टीम इंडिया को लेकर कई मीम वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने भारतीय क्रिकेट टीम को जमकर कोसा है।

https://twitter.com/fakingnews/status/1042101064152088576

एक समय ऐसा लग रहा था कि हांगकांग भारत के खिलाफ आसान जीत दर्ज कर लेगा, लेकिन आखिरी के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी दिलाई और मैच में जीत दिलाई।

भारत ने टॉस हारा और पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सात विकेट पर 285 रन बनाए। जवाब में हांगकांग ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 259 रन बनाए।