भारत के लिए एशिया कप का आगाज कुछ खास नहीं रहा। ग्रुप ए में भारत और हांगकांग के बीच हुए मैच में टीम इंडिया की हालत खस्ता नजर आई।
Virat and Anushka watching the match at home. #INDvHK #AsiaCup pic.twitter.com/IijmFfXg11
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) September 18, 2018
भारत ने हालांकि मैच 26 रनों से जीत लिया, लेकिन इस जीत के बावजूद टीम इंडिया को लेकर कई मीम वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने भारतीय क्रिकेट टीम को जमकर कोसा है।
https://twitter.com/fakingnews/status/1042101064152088576
एक समय ऐसा लग रहा था कि हांगकांग भारत के खिलाफ आसान जीत दर्ज कर लेगा, लेकिन आखिरी के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी दिलाई और मैच में जीत दिलाई।
Indian fans right now after taking first wicket of Hong kong #Asiacup #INDvHK pic.twitter.com/pCyEhyfHi3
— Robinhood (@robinhood23_) September 18, 2018
भारत ने टॉस हारा और पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सात विकेट पर 285 रन बनाए। जवाब में हांगकांग ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 259 रन बनाए।