Fraud : केदारनाथ हेली बुकिंग के नाम पर साइबर ठगों ने डॉक्टर को लगाया 1.30 लाख का चूना | Nation One
Fraud : केदारनाथ यात्रा के लिए हैली बुकिंग के नाम पर साइबर ठग कई सारी फेक वेबसाइट से लोगों के साथ ठगी की जा रही है। इसी तरह से केदारनाथ के लिए पवनहंस हैली सेवा के नाम पर 1.30 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।
साइबर ठगों ने फर्जी वेबसाइट के जरिए पवनहंस हैली सेवा के नाम पर एक डॉक्टर से लाखों की धोखाधड़ी कर दी। शुक्रवार 10 मई को प्रेमनगर थाने में पीड़ित डॉक्टर ने ठगी के मामले में शिकायत दर्ज की है। प्रेमनगर थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसओ गिरीश नेगी ने बताया कि जलवायु टावर झाझरा के रहने वाले डॉ. परितोष कुमार महन्ता ने मामले की शिकायत की है। डॉ. परितोष कुमार ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि वे केकेबीएम सुभारती अस्पताल में मेडिसिन विशेषज्ञ के तौर पर कार्यरत हैं।
Fraud : खुद को पवन हंस हेली सेवा से जुड़ा हुआ बताकर ठगी की
उन्होंने बताया कि तीन मई की दोपहर को केदारनाथ की हेली सेवा बुकिंग के लिए उन्हें ऑनलाइन एक नंबर मिला। जिस पर संपर्क किए जाने पर उनकी व्हाट्सऐप के जरिए बातचीत हुई। हैली के लिए बुकिंग करवाने वाले ने सख्स ने खुद को पवनहंस हेली सेवा से जुड़ा हुआ बताया था। उस आदमी ने उनसे बुकिंग का 30 प्रतिशत एडवांस में लिया।
डॉक्टर से पांच लोगों के लिए टिकट बुक कराने के साथ चारधाम यात्रा बीमा के नाम पर 1. 30 लाख तक की रकम ली गई। उन्होंने बताया कि बाद में टिकटों की जाँच करने पर उस आदमी द्वारा भेजे गए सभी टिकट फर्जी निकले। प्रेमनगर थाना पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है।
Also Read : Cyber Fraud : हाई रिटर्न के लालच में खाली हुआ अकाउंट, शख्स ने गंवा दिए 1 करोड़ | Nation One