Fraud : 23 लाख में खरीदा काला घोड़ा, घर लाकर नहलाया तो उड़ गए होश | Nation One
Fraud : आए दिन ठगी के अलग-अलग मामले सामने आते रहते है। वहीं इस बीच पंजाब से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
बता दें कि पंजाब के संगरूर जिले के थाना सिटी सुनाम में एक चालाक व्यापारी ने एक भूरे रंग के घोड़े पर काला रंग लगाकर उसे बेहतरीन नस्ल का दुर्लभ काला घोड़ा बताकर धोखे से रमेश नाम के व्यक्ति को लगभग 23 लाख रुपए में बेचकर पैसे ऐठ लिए।
Fraud : पैरों तले खिसक गई जमीन
मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब रमेश घोड़े को घर ले गया और उसको नहलाने लगा। जैसे ही उसने घोड़े पर पानी डाला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, दरअसल घोड़े पर पानी डालते ही उसका रंग काले से भूरा हो गया।
वहीं मामले में पीड़ित रमेश ने जतिन्द्रपाल सिंह सेखों, लखविदर सिंह और लचरा खाना उर्फ गोगा खान के खिलाफ पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करा दी है।
Fraud : काले रंग का खरीदा था घोड़ा
पीड़ित रमेश ने बताया कि उसने आरोपियों को काले घोड़े के लिए कुल 22 लाख 65 हजार रुपये दिए थे। जिसमे 7 लाख 65 हजार नकद और अन्य पैसा चेक के माध्यम से दिया था।
रमेश कुमार ने सबसे हैरान करने वाली बात बताई कि उन्होंने काले रंग का घोड़ा खरीदा था, लेकिन जब घर लाने के बाद नहलाया, तो रंग हट गया और वह भूरे रंग का घोड़ा निकला। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि गहरे काले रंग के घोड़े काफी रेयर मिलते हैं। ज़्यादातर घोड़े काले के साथ किसी अन्य रंग में मिक्स होते हैं। जिसकी वजह से पूरे काले रंग के घोड़ों की कीमत काफी ज्यादा होती हैं।
यह भी पढ़ें : Photo Shoot : भूमि पेडनेकर ने शेयर की हॉट फोटोस, तस्वीरें देख नहीं हटेंगी नजरें | Nation One