पूर्व नेवी अफसर के साथ मारपीट अस्वीकार्य : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह | Nation One
नेवी के एक रिटायर्ड अफसर मदन शर्मा को कथित तौर पर शिवसैनिकों ने जमकर मारापीटा था। गुनाह उनका सिर्फ यह था कि सीएम उद्धव ठाकरे से संबंधित कॉर्टून को उन्होंने फारवर्ड किया। लेकिन यह सब शिवसैनिकों को रास नहीं आया और नतीजा यह हुआ कि उन्हें बुरी तरह से पीटा गया। इस मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह स्वीकार्य नहीं है।
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘रिटायर्ड नौसेना अधिकारी मदन शर्मा से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। पूर्व सैनिकों पर इस तरह के हमले पूरी तरह से अस्वीकार्य और अपमानजनक हैं।’ उन्होंने मदन शर्मा के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह बहुत ही गलत और स्टेट स्पॉन्सर्ड टेरर वाली स्थिति है। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने ट्वीट से उद्धव जी का ध्यान गुंडाराज की ओर खींचा है। 10 मिनट में 6 आरोपियों को छोड़ दिया गया।’
आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन उन्हें बाद में थाने से ही ज़मानत भी दे दी गई. इस मामले में पूर्व नौसेना अधिकारी की बेटी का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने दिखावे के लिए कार्रवाई की है.
उन्होंने मांग की है कि उनके पिता पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. शीला शर्मा का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने हल्की धाराएं लगाईं, जिससे आरोपियों को थाने से ही ज़मानत मिल गई.