महिला अपराधों पर उग्र पूर्व सीएम कमलनाथ, बोले- कहा गायब हैं जिम्मेदार ? | Nation One

देश में जिस तरह बेटियों और महिलाओं पर होने वाले अपराध बढ़ रहे है, वहीं इन सभी मामलों को देखकर पूरे देश में उबाल है। ‌देश का प्रत्येक नागरिक आक्रोश में है क्योंकि एक के बाद एक देश के कई राज्यों से बेटियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले सामने आए है।

वहीं जहां विपक्ष द्वारा भारतीय जनता पार्टी, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ स्लोगन को लेकर घिरती जा रही है तो वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे महिला अपराधों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘प्रदेश में बहन-बेटियों पर अत्याचार व दुष्कर्म की घटनाएं प्रतिदिन सामने आकर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रही है? अब प्रदेश के रीवा और होशंगाबाद के पिपरिया में गैंगरेप की घटनाएं घटित हुई है। कहां है ज़िम्मेदार, कहां ग़ायब है ख़ुद को बहन-बेटियों का मामा कहलवाने वाले? आख़िर कब प्रदेश में बहन-बेटियां ख़ुद को सुरक्षित महसूस कर सकेगी ?’

उधर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवराज सरकार को घेरा है। चौधरी ने कहा है कि ‘किसान हितैषी सरकार का दावा करने वाली भाजपा सरकार के राज में किसान परेशान हो रहे हैं।

कुणाल ने कहा है कि ‘किसान हितैषी सरकार का दावा करने वाली भाजपा सरकार के राज में किसान परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि व्यापारी, किसानों से सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर खरीद रहे हैं। मंडियों में हड़ताल की वजह से किसान सोयाबीन नहीं बेच पा रहे हैं। बिचौलिए इसका लाभ उठा रहे हैं, औने-पौने दामों पर किसानों से सोयाबीन खरीदी जा रही है।