हरिद्वार पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत, कुंभ को लेकर सरकार पर कसा तंज
हरिद्वार में महाकुंभ को लेकर एक ओर राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इस महापर्व को लेकर कई सवाल खड़े करने शुरू कर दिये हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज देर शाम हरिद्वार हर की पैड़ी पँहुचे जहां उन्होंने गंगा आरती की और साथ ही कुंभ कार्य को लेकर राज्य सरकार पर हरीश रावत ने निशाना भी साधा तो वहीं केंद्र सरकार पर बढ़ती महंगाई को लेकर वार किया।
हरीश रावत का कहना है की वर्तमान सरकार भव्य कुंभ को लेकर तमाम दावे कर रही है मगर अब तक केंद्र से कुम्भ को लेकर कोई धन का आवंटन नही हुआ है. सरकार बिना पैसे के कार्य कर रही है अगर आखिरी वक्त में पैसा आएगा तो यह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देगा। जितना पैसा कुंभ कार्यों में लगेगा नहीं उससे ज्यादा बर्बाद होगा।
वर्ष 2010 के कुम्भ में भी यही हालत थे अंतिम समय पर पैसा आने का कोई फायदा नहीं होगा, जनता को आप बड़े बड़े दावे करोगे कि हमने कुंभ में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए मगर धरातल पर वह दिखाई नहीं देंगे।
हमारे द्वारा अर्ध कुंभ मेले को सफल तरीके से करवाया गया था और अपनी तरफ से फंड रिलीज किया गया था, उसके निर्माण कार्य आज भी हरिद्वार में दिखाई देते हैं वहीं केंद्र सरकार पर हरीश रावत ने वार करते हुए कहा कि एक साल में ही सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दाम 250 रुपए बढ़ा दिए गए हैं यह बहुत ही निंदनीय है।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता सक्सेना की रिपोर्ट