बाढ़- बारिश ने बिहार के पांच जिलों में बरपाया कहर, मुजफ्फरपुर में बागमती नदी का तटबंध टूटा
बिहार: चमकी बुखार के बाद बिहार में अब बढ़ ने अपना कहर बरपाया हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार के पांच जिले मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा व मधुबनी में बाढ़ का कहर जारी है। बाढ़ के कारण लोगों के घरों में पानी भर गया है। जिससे लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में लगातार हो रही बाढ़ के कारण अब नदियों का पानी भी उफान पर है। हालांकि बुधवार को बारिश में कमी होने से सभी नदियाें के जलस्तर में मामूली कमी आई है।
यह भी पढ़ें: पहाड़ में फिर हुआ हादसा, अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी मैक्स, एक की मौत व सात घायल
वहीं बाढ़ के कारण लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित तो हुआ ही लेकिन इसी के साथ कई लोगों की जाने भी चली गई है। उधर मुजफ्फरपुर के बकुची में बागमती नदी का पुराना तटबंध 100 फीट टूट जाने से आसपास के क्षेत्रों में तेज कटाव होने लगा है। बारिश को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। दरभंगा जिले में बागमती सहित अधवारा समूह नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे धौंस नदी का पश्चिमी तटबंध कमतौल में दो जगहों पर टूट गया। वहीं, बाढ़ के पानी में डूबने से 16 की माैत हाे गई है। इनमें सीतामढ़ी में 6, दरभंगा में 5 व माेतिहारी में 5 लोग शामिल हैं।