कालरा स्वीट शॉप में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू | Nation One
देहरादून : राजधानी देहरादून के प्रेमनगर स्थित कालरा स्वीट शॉप में आग लगने से हड़कंप मच गया है। स्वीट शॉप में आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े जिसके बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। जिसके बादे मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रेमनगर व्यापार मंडल के अध्य्क्ष राजीव पुंज ने बताया कि दुकान के शटर से धुआं बाहर आ रहा था। जिसके बाद एसपी सिटी को भी फोन पर जानकारी दे दी गई थी। उन्होंने बताया कि धुंआ बाहर आने से ये अंदाज़ा नहीं लग पा रहा कि किस फ्लोर पर हादसा हुआ है, हालांकि फायर सर्विस के आने के बाद स्थिति साफ हो सकी। प्रेमनगर थाने के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गए।