किसानों ने विरोध में हाईवे पर बहाया दूध
विभिन्न मांगों का समाधान नहीं होने पर किसानों ने पांच जून से क्षेत्र में दूध और सब्जी की सप्लाई बंद करने का ऐलान किया था। इसके तहत मंगलवार को किसानों ने किसान नेता गुरसेवक सिंह के नेतृत्व में सितारगंज पहेनिया रोड पर विरोध में सैंकड़ो लीटर दूध सड़क बहा दिया। इसके साथ ही किसानों ने बाजार में सब्जी की सप्लाई में रुकवा दी। तीन दिन पूर्व किसानों ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम विजयनाथशुक्ल से मुलाकात कर उन्हें अपने आंदोलन के बारे में बताया था।
किसान काफी समय से अपने गन्ने का भुगतान, धान की फसल का भुगतान एवं किसान बीमा की रकम देने की मांग करते हुए आ रहे हैं। किसानों ने बताया कि वह काफी लंबे समय से प्रदेश सरकार से अपने फसलों का वाजिब मूल्य देने की मांग कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करने में विफल रही हैं। बताया कि प्रदेश सरकार लंबे समय से किसानों को आश्वासन देती हुई आ रही है लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया है।
बताया कि किसानों को फसल उगाने के लिए अधिक लागत उठानी पड़ रही है जबकि फसल की ब्रिकी सस्ते दामों पर हो रही है। इससे किसानों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। विभिन्न गांवो के किसान पहेनिया मोड़ पर काफी संख्या में एकत्रित हुए और वहां टोलियां बनाकर गांवों में अन्य किसानों को एकत्रित किया। क्षेत्र के गांव मुड़ेली, पुरनापुर, प्रतापपुर, जग्गी फार्म, चंदेली, टेढ़ीघाट और चारूबेटा आदि किसान सड़कों पर एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आज से धार्मिक स्थलों पर देंगे किसान दूध, सब्जी
खटीमा में मंगलवार को सड़क पर दूध बहाने के बाद किसानों ने यह फैसला किया है कि वह अब अपना प्रदर्शन आगे जारी रखते हुए बुधवार को दूध सड़क पर नहीं बहाते हुए मस्जिदों एवं मंदिरों में जरूरतमंद लोगों को देंगे। किसानों ने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है इसलिए मस्जिद में जरूरतमंद लोगों को खाने पीने की चीज मुहैया करायेंगे। हालांकि किसानों ने कहा उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।