फिल्म ‘सुपर 30’ को लेकर फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन बॉक्स ऑफिस पर होगी रिलीज
मुबंई: अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ चर्चाओं में बनी हुई है। वही इस फिल्म के रिलीज होने का दर्शकों का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि इस फिल्म की रिलीज को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन अब रिलीज डेट फाइनल हो गई है। ‘सुपर 30’ गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोपिक है।
https://www.instagram.com/p/BsoYaocnJjz/
पहले ये फिल्म जनवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर मेकर्स ने फिल्म के लिए और शूटिंग करने का फैसला लिया। वो बायोपिक को व्यापक रूप देना चाहते थे। अब ये फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में आनंद कुमार के साथ असल जीवन में हुई हाल में घटित कुछ घटनाओं को जोड़ा गया, जिसके बारे में पहले फिल्म में नहीं था। वहीं आनंद कुमार का भी मानना था कि कहानी के विस्तार के लिए कई और घटनाओं का जोड़ना जरूरी।