रेप पीडि़ता की पहचान उजागर करने पर फेसबुक-इंस्टाग्राम ने हटाया राहुल गांधी की पोस्ट | Nation One
नई दिल्ली : फेसबुक और इंस्टाग्राम ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की उस पोस्ट को हटा दिया है, जिसमें रेप पीड़िता और उसके परिजनों की कथित तौर पर पहचान उजागर हुई थी। इससे पहले, दिल्ली रेप पीड़िता के परिवार की पहचान पब्लिक करने के मामले में इंस्टाग्राम और फेसबुक ने कांग्रेस नेता को नोटिस जारी किया था।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से समन प्राप्त करने के एक हफ्ते बाद फेसबुक ने एक्शन लिया था और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर इंस्टाग्राम पर से अपनी पोस्ट हटाने के लिए कहा था, जिसमें वो 9 साल की रेप पीड़िता के माता-पिता के साथ दिख रहे थे।
इंस्टाग्राम फेसबुक के स्वामित्व वाली इकाई है। इससे पहले राहुल गांधी को लिखी अपनी चिट्ठी में फेसबुक ने कहा, ‘‘आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये जो पोस्ट की है वह किशोर न्याय कानून, 2015 की धारा 74, पॉक्सो कानून की धारा 23 और भारतीय दंड संहिता की धारा 288ए के तहत गैरकानूनी है। एनसीपीसीआर के नोटिस के मुताबिक, आपसे इस पोस्ट हटाने के लिए आग्रह किया जाता है।’’
पहले राहुल गांधी के पोस्ट पर ट्विटर ने एक्शन लिया था। ट्विटर द्वारा पहले राहुल गांधी का वो ट्वीट हटाया गया, उसके बाद राहुल गांधी के अकाउंट को लॉक कर दिया गया। काफी दिनों तक राहुल का अकाउंट लॉक रहा, सिर्फ राहुल ही नहीं बल्कि कांग्रेस के दर्जनों बड़े नेताओं के अकाउंट को लॉक कर दिया गया।
हालांकि, कुछ वक्त पहले ही सभी नेताओं के अकॉउंट को अनलॉक कर दिया गया था, लेकिन अब ट्विटर से इतर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी राहुल गांधी के पोस्ट को हटा दिया गया है। दोनों प्लेटफॉर्म ने राहुल गांधी से पोस्ट हटाने को कहा था, लेकिन कांग्रेस नेता ने ऐसा नहीं किया था।