10 दिन में उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति की होगी स्क्रीनिंग : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत | Nation One
उत्तराखंड में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं राज्य सरकार द्वारा इससे बचाव के लिए अलग-अलग योजनाओं पर काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को 10 दिन के अंदर राज्य के प्रत्येक व्यक्ति का मेडिकल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि राज्य के हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग हो खासकर बच्चे और बुजुर्ग की जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को टारगेट दे दिया गया है कि 10 दिन के भीतर राज्य के सभी लोगों के मेडीकल स्क्रीनिंग का काम पूरा करें।
मुख्यमंत्री ने कहा जिस तरह से करोना पहाड़ तक पहुंच गया है, ऐसे में प्रदेश के हर नागरिक की हेल्थ स्क्रीनिंग होनी जरूरी है। हालांकि मुख्यमंत्री प्रदेश में टेस्टिंग को बढ़ाने को लेकर को लेकर भी गंभीर हैं, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि राज्य में टेस्टिंग तेजी से बढ़ाई जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा मामले संज्ञान में आ सके।