Entertainment News: जैसे की हम जानते ही है कि बिग बॉस 15 से करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं।
करण ने बिग बॉस हाउस के अंदर तेजस्वी को प्रपोज किया था। बता दे कि बिग बॉस 15 में साथ रहे करण और तेजस्वी को धीरे-धीरे रियलिटी शो में प्यार हो गया। दोनो को फेंस ने ‘तेजरन’ नाम दिया।
वहीं अब ‘नागिन 6’ की अभिनेत्री और बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश ने खुद को एक नई कार तोहफे मे दी है। उन्होंने शानदार ऑडी Q7 खरीदी, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये से अधिक है।

गौरलब है तेजस्वी अपने नए फोर व्हीलर की डिलीवरी लेने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ शोरूम गई थीं। बता दें कि अभिनेत्री ने एक छोटी ब्लैक कलर की डैस पहनी थी। जबकि करण ने काले रंग की जींस के साथ एक ब्लू शर्ट पहनी हुई थी।
Entertainment News: करण कुंद्रा ने करी अपनी लेडीलव को किस
बता दें कि नए कार लेते हुए उन्होने काफी तस्वीरें लीं, जिसमे वह तेजस्वी यानी अपनी लेडीलव को किस करते हुए भी दिखे। साथ ही तस्वीरों के लिए तेजस्वी ने करण के साथ अपनी नई कार के सामने पोज दिए। जिस दौरान दोनो काफी खुश नजर आए।

तेजस्वी प्रकाश के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है । साथ ही फैंस भी दोनो को साथ मे काफी पसंद कर रहे है।
जानकारी के मुताबित बता दें कि एक्ट्रेस ये खास कार गुड़ी पाड़वा के दिन लेना चाहती थी लेकिन अपना काम की वजह से उन्हें वक्त नहीं मिला।

इसे भी पढे़ – Sri Lanka Crisis: चीन के खिलाफ लोगों का गुस्सा देख बढ़ता राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने उठाया ये कदम | Nation One
जिस वजह से कल वो कार की डिलीवरी लेने पहुंची अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ जो तेजस्वी की कामयाबी में हर पल उनके साथ खड़े नजर आते हैं।

केवल इतना ही नही तेजस्वी प्रकाश ने कार घर ले जाने से पहले रीति रिवाज़ के मुताबित पूजा भी की। बाकायदा उन्होंने पंडित जी को भी बुलाया था। कार की पूजा और फिर कार के आगे नारियल तोड़ने के बाद दोने ने तस्वीरे ली जिसके बाद गाड़ी को लेकर गए।