Entertainment News: शमिता शेट्टी और राकेश बापट के रास्ते हुए अलग, दोनों ने पोस्ट शेयर कर दी ब्रेकअप की जानकारी | Nation One

entertainment news

Entertainment News: बिग बॉस ओटीटी के फेम कपल राकेश बापट और शमिता शेट्टी के ब्रेकअप की खबर सामने आ रही हैं।

जी हां, जहां फैंस को दोनो की नजदीकियां काफी पसंद आ रही थी वहीं अब अलग होने की खबरों ने दिल तोड़ दिया है।

हालांकि दोनों लव एंगल को लेकर काफी सुर्खियों में छाए रहे। लेकिन अब राकेश और शमिता ने ऑफिशियल तौर पर ऐलान भी कर दिया है कि वह दोनों अब साथ नही हैं।

Entertainment News: शमिता शेट्टी का पोस्ट

बता दें कि इस बात के पिछले काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थें। हाल ही में एक्टर ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपने फैंस को सच्चाई बता दी है।

शमिता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि वह और राकेश अलग हो चुके हैं।

Also Read: Delhi Hospitals: कोरोना जैसी हर महामारी से निपटने को तैयार दिल्ली, 7 बड़े अस्पताल हो रहे हैं तैयार, जानिए क्या होगी खासियत | Nation One

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”मुझे लगता है कि ये साफ कर देना जरूरी है। राकेश और मैं अब साथ नहीं हैं, लेकिन यह खूबसूरत म्यूज़िक वीडियो उन सभी फैंस के लिए है जिन्होंने हमें इतना प्यार और समर्थन दिया है। हम पर हमेशा इस तरह अपना प्यार बरसाते रहें। आप सभी को प्यार और आभार”।

राकेश बापट ने भी किया पोस्ट

वहीं शमिता के पोस्ट पर रिएक्त करते हुए राकेश ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी ब्रेकअप अनाउंस करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।

राकेश ने लिखा, ‘मैं आप सब को बता देना चाहता हूं कि मैं और शमिता अब साथ नहीं हैं। नियति ने हमें बहुत विपरीत परिस्थितियों में मिलवाया।

Also Read: Monkeypox: दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का एक और संदिग्ध मामला, एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती, ये राज्य अलर्ट पर | Nation One

सारे परिवार ने हमारा इतना साथ दिया और हमें इतना प्यार दिया उसके लिए बहुत शुक्रिया। मैं जानता हूं कि ये सुनकर आपका दिल टूट जाएगा, लेकिन उम्मीद करता हूं कि आप लोग हम दोनों पर अलग-अलग भी प्यार बरसाते रहेंगे। आपके सपोर्ट की हमेशा जरूरत रहेगी। ये गाना आप सभी के लिए समर्पित है’।