दिल्ली: पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को लेकर चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज रोकने से जुड़ी याचिका रद्द कर दी। वही चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है कि जब तक देश मे लोकसभा चुनाव खत्म नहीं हो जाते,तब तक यह फिल्म पर्दे पर रिलीज नहीं होगी। बता दें कि नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को मंगलवार को खारिज कर दिया था।
यह भी पढ़ें: नरेंद्र और त्रिवेंद्र के नेतृत्व में भाजपा पांचों लोकसभा सीट जीतेगी : नरेश बंसल
आपको बता दें कि विपक्ष लगातार फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहा था क्योंकि उसका कहना है इससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है। यह फिल्म शुरूआती दौर से ही विवादों से घिरी हुई है।