ई रिक्शा से जा रही महिला से दिन दहाड़े लूट, जेवर सहित बैग लेकर बाइक सवार लुटेरे फ़रार
बहेड़ी में ई रिक्शा से जा रही महिला से दिन दहाड़े लूट। जेवर सहित बैग को बाइक पर सवार लुटेरे छीनकर फ़रार हो गए। राहगीरों ने लुटेरों का पीछा भी किया मगर लुटेरे हाथ नहीं आये।
दरअसल बरेली के देवरनियाँ थाना क्षेत्र के कस्बा रिछा की रहने वाली मोबिन जहां अपने रिश्तेदार के गांव सियाठेरी शादी समारोह से अपने घर लौट रही थी। ई रिक्शा पर बैठी महिला जैसे ही बहेड़ी के मोहम्मद पुर चौराहे के पास पहुँची, तो पीछे से बाइक पर सवार दो अज्ञात लुटेरों ने महिला के हाथ से जेवरात रखे बैग को छीन लिया और वहाँ से रफूचक्कर हो गए। महिला ने जब शोर मचाया तो राहगीरों ने बाइक से लुटेरों का पीछा भी किया, लेकर तब तक लुटेरे नज़र से ओझल हो गए।
महिला ने बताया कि बैग में मोबाइल, नगद कैश, गले का हार, झुमकी, अंगूठी, आदि जेवरात थे। जिनकी कीमत लगभग दो लाख रुपए है। उसके बाद महिला ने डायल 112 पर फोन किया तो पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच के लिए सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से लुटेरों की पहचान में जुट गई। सी.ओ बहेड़ी रामानंद रॉय ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और लुटेरों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया।
बरेली से मोअज़्ज़म हुसैन जाफ़री की रिपोर्ट