छापेमारी के दौरान ड्रग्स पैडलर्स का NCB की टीम पर हमला, दो अधिकारी घायल | Nation One
महाराष्ट्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार ड्रग्स पैडलर के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। इस दौरान एनसीबी की ओर से ड्रग्स पैडलर को पकड़ने के लिए छापेमारी भी की जा रही है। वहीं मुंबई में एक छापेमारी के दौरान एनसीबी की टीम पर हमला किए जाने की घटना सामने आई है। जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इन दिनों बॉलीवुड में ड्रग्स पर लगाम लगाने में जुटे NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम पर मुंबई के गोरेगांव इलाके में ड्रग्स पैडलर्स और बदमाशों के एक ग्रुप ने अटैक किया है। इस दौरान दो अफसरों को चोटें आई हैं।
एनसीबी का कहना है कि समीर वानखेड़े की अगुवाई में एनसीबी की टीम छापेमारी करने गई थी। इस दौरान ड्रग पैडलर के साथ करीब 60 लोग इकट्ठा हो गए और एनसीबी की टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान दो अफसरों को चोटें आई। मुंबई पुलिस ने पूरी स्थिति को संभाला और ड्रग पैडलर को गिरफ्तार कर लिया।
ड्रग पैडलर का नाम कैरी मैनडिस बताया जा रहा है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 353 के तहत कैरी मैनडिस और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कैरी पर पश्चिमी मुंबई में एलएसडी सप्लाई करने का आरोप है। एनसीबी की टीम को कैरी के पास से एलएसडी भी मिला है। कैरी के अलावा दो और लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में शुरू हुई जांच में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद से ही एनसीबी लगातार छापेमारी कर रही है। बॉलीवुड के कई सितारों से पूछताछ की जा चुकी है और अब जांच की कड़ियां जुड़ते-जुड़ते कई ड्रग पैडलर्स पर कार्रवाई हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि एनसीबी की टीम ने पिछले एक महीने में चार-पांच बड़े ड्रग पैडलर्स पर शिकंजा कसा है। ये ड्रग पैडलर्स अंधेरी और बांद्रा के बीच पकड़े गए हैं और उन्हीं से मिली जानकारी के बाद अर्जुन रामपाल से भी पूछताछ की गई थी।