![स्मार्ट शहरों की रैंकिंग में दून बढ़ा आगे](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/01/7feb2330-1bda-4016-9f07-f1cb8a83c9cd.jpg)
स्मार्ट शहरों की रैंकिंग में दून बढ़ा आगे
केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के तहत देश के कुछ बड़े शहरों को स्मार्ट सिटी बनाए जाने का कार्य कई वर्षों से लगातार जारी है । उत्तराखंड की राजधानी देहरादून भी इन शहरों की लिस्ट में शामिल है । बीते वर्ष देहरादून को इस सूची में 53 वां स्थान मिला था लेकिन इस वर्ष दून ने 19 वें स्थान पर अपनी जगह बना ली है । आपको बता दें कि आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा प्रत्येक सप्ताह इन शहरों को रेटिंग दी जाती है । वर्ष 2018 में दून की रैंकिंग 99 वें स्थान पर थी ।
स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत लगभग 484 करोड़ रूपए तक का बजट पास हुआ है । इसके अंतर्गत बिजली के खंभों, ड्रैनेज सिस्टम, सीवर लाइन, वाटर एटीएम, शौचालय, स्मार्ट स्कूल, सड़कों आदि पर काम किया जाएगा । देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि 2019 की तुलना में इस वर्ष स्मार्ट सिटी की रैंकिंग मेें देहरादून ने काफी बढ़त हासिल की है ।
ब्यूरो रिपोर्ट नेशन वन