घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर फिर हुआ महंगा, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
देहरादून : आज से घरेलू LPG गैस सिलेंडर फिर से महंगा हो गया है, रसोई गैस की कीमत ₹50 बढ़ा दी गई है। राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम का सब्सिडी वाला सिलेंडर ₹759 में मिलेगा, देश के अलग-अलग इलाकों में इन गैस सिलेंडर की अलग-अलग कीमत है।
गौरतलब है कि लगातार डीजल पेट्रोल के दाम भी बढ़ रहे थे लेकिन इस बार घरेलू LPG गैस में चौथी बार बेतहाशा वृद्धि हुई है जो कि आम लोगों के किचन के बजट बिगड़ने को काफी है।
उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में भी घरेलू LPG गैस के दाम पुराने दाम से ₹50 बढ़ गए हैं और कमर्शियल सिलेंडर में ₹9 कम होने के बाद आज 1566 का रेट है। इसके अलावा घरेलू LPG गैस जो अब तक ₹739.50 की था जो कि अब बढ़कर ₹789.50 हो गयी है।