बच्चे जान जोखिम में डालकर ना जाएं स्कूल ,डीजी शिक्षा ने दिए निर्देश…
देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का कहर लगातार जारी है। बरिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भयानक मंजर देखने को मिल रहा है। इस बारिश से जगह-जगह सड़क मार्ग “और पैदल मार्ग बाधित हो गए है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही इस भारी बारिश को देखते हुए डीजी शिक्षा ने सभी मुख्य” शिक्षा अधिकारियों को छात्रों के स्कूल न जाने पर उन्हें गैरहाजिर ना माने जाने का निर्देश दिया है। जिसका सीधा मतलब है सभी शासकीय, अशासकीय और प्राइवेट स्कूल के बच्चों को मार्ग बंद होने पर स्कूल न भेजा जाए।
यह भी पढ़े:उधम सिंह नगर: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पत्नी गायब…
मौसम विभाग की ओर से आए दिन प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी जा रही है। पूरे उत्तराखंड में बारिश “की वजह से नुकसान हो रहे हैं। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा कै.” आलोक शेखर तिवारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि कोई भी बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल नहीं जाएंगे और शिक्षक उन्हें अनुपस्थित नहीं मानेंगे।
सभी अभिभावकों को ऐसी स्थिति में बच्चों को स्कूल न भेजने के लिये कहा गया है।
डीजी शिक्षा ने बताया कि बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी सहित कई जिलों में बारिश अपना रौद्र रूप दिखा रही है। ऐसे में बच्चों का बाहर जाना खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने कहा कि मार्ग बंद होने पर कोई बच्चा स्कूल ना जाए। मुख्य शिक्षा अधिकारियों को सभी प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों, खंड शिक्षा अधिकारियों, उप शिक्षा अधिकारियों को अपने स्तर से निर्देशित करने के लिये कहा गया है।