बागपत में लगे पोस्टर…अगर करोगे खुले में शौच जल्दी दी जायेगी मौत, मचा बवाल
रिपोर्ट : दुष्यंत त्यागी
बागपत : आज तक हम सबने यहीं सुना था खुले में शौच करोगे तो लगेगा जुर्माना, लेकिन अब एक नया सोल्गन सुनने और देखने में आया है। जिसमें लिखा है “अगर करोगे खुले में शौच जल्दी दी जाएगी मौत”।
ओडीएफ में नाकाम नगर पालिका परिषद ने तो बागपत के बाशिंदों को खुले में शौच पर मौत देने का फरमान सुना दिया था। यकीनन ये आपको एक तुगलकी देश के किसी फ़रमान सा लगेगा लेकिन बागपत में इन दिनों एक ऐसा ही फ़रमान सुनाया गया है। वो भी बकायदा होर्डिंग चिपका कर। वो भी किसी पंचायत द्वारा नहीं बल्कि सरकारी विभाग नगर पालिका द्वारा चेतवानी जारी की गई है।
ज़रूर पढ़ें :फिल्म स्टार के पोस्टर…डायलॉग दिलाएंगे वोट…ये है खंडवा कलेक्टर का नया प्रयोग….
दरअसल स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बागपत नगर पालिका क्षेत्र में पालिका द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए ये होर्डिंग लगाए गए है। लेकिन कुछ होर्डिंग ऐसे है जो जागरूकता फ़ैलाने की जगह लोगों के लिए ख़ौफ़ज़दा ज्यादा लग रहे है। क्योंकि यहाँ इन होर्डिंग पर बड़े बड़े शब्दो मे साफ साफ लिखा है “खुले में करोगे शौच तो जल्दी दी जाएगी मौत” यानि साफ है अगर कोई खुले में शौच करते पाया गया तो उसको मौत के घाट उतार दिया जाएगा।
अब नगर पालिका द्वारा लगाए गए इन हॉर्डिंग पर ये लिखवाने का पालिका का क्या मतलब है और किया उद्देश्य है या तो वहीं जाने… फिलहाल नगर पालिका के चेतावनी भरे इस कारनामे की हर जगह थू-थू हो रही है। यही कारण है कि इलाके के प्रतिष्ठत लोग इसे स्वच्छ भारत मिशन के लिए एक मजाक मान रहे है।
वही नगर पालिका के कर्मचारी और अधिकरी अपने कारनामे के बाद मीडिया से बात करने को राजी नहीं है। वही प्रशानिक अधिकारियों की माने तो ऐसा कोई स्लोगन स्वच्छ भारत मिशन के लिए नही है फिलहाल नगर पालिका के लोगों से स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए गए है और जाँच की बात कही जा रही है।