साध्वी पद्मावती का अनशन तुड़वाने की अपील लेकर पहुंचे डीएम
हरिद्वार के मातृ सदन आश्रम में अनशन कर रहीं साध्वी पद्मावती का अनशन 45 वें दिन भी जारी है । साध्वी के अनशन को समाप्त करवाने की अपील करने के लिए डीएम और एसएसपी प्रशासनिक अमले के साथ मातृ सदन आश्रम पहुंचे। हालांकि साध्वी पद्मावती ने मांगें पूरी ना होने तक अनशन खत्म करने से इंकार कर दिया।
मातृ सदन में अनशन तुड़वाने पहुंचे डीएम दीपेंद्र चौधरी का कहना है कि साध्वी पद्मावती पिछले 45 दिनों से अनशन पर हैं। उनकी मांगों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में भेज दिया गया है। उन पर विचार किया जा रहा है साध्वी पद्मावती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है जिसमें उनका स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है।
साध्वी पद्मावती, गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए पिछले 45 दिनों से अनशन पर हैं। साध्वी पद्मावती के अनशन को खत्म करने की अपील को लेकर बिहार के मंत्री संजय झा भी मातृ सदन पहुंचे थे और उनके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उन्हें भेजा गया था। मगर उनकी अपील भी साध्वी पद्मावती ने नकार दी थी मातृ सदन आश्रम के प्रमुख संत स्वामी शिवानंद का कहना है कि साध्वी पद्मावती गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए अनशन कर रहीं है, जब तक उनकी मांगों को ना मान लिया जाए तब तक अनशन जारी रहेगा।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता रिपोर्ट