बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और सलमान खान को भी अपने गानों से पागल करने वाली पूजा जैन यानी कि ढिंचैक पूजा अपने गानों की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती ही थीं. ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’, ‘पिंक स्कूटर’ और ‘नाच के पागल’ जैसे गानों को अपनी आवाज और गानों की अजीब लिरिक्स की वजह से वह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हाल ही में वह फिर से सुर्खियों में आईं, ढिंचैक पूजा का नया गाना हाल ही में रिलीज हुआ हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. ये जानकारी जैसे ही लोगों को मिली, सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई.
ढिंचैक पूजा ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. वीडियो को अभी तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में सुबह से रात तक के काम को दिखाया गया है.
ढिंचैक पूजा के नए गाने के बोल इस प्रकार हैं…
“सुबह उठते हैं हम, ब्रश करते हैं हम
फिर खाते हैं हम, फिर जाते हैं हम
चाय बनाते हैं हम, उसे पीते हैं हम
नहाते हैं हम, फिर तैयार होते हैं हम.”
ढिंचैक पूजा का यह गाना लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. ढिंचैक पूजा का गाना ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद वो इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं.
Sab kuch accha khasa chal raha tha fir achank inke entry ho gye……..
Another cyclone by dhinchak pooja..
pic.twitter.com/DHQ456cwOO
— Silent heart..
(@Mayankd24454845) October 14, 2020
New song alert
Roz roz ka kam
Linkhttps://t.co/UAd9x57ORy pic.twitter.com/qB8EeDnQuh
— Dhinchakpooja (@DhinchakPooja) October 9, 2020
https://twitter.com/really_vishal/status/1316691186094989313
Dhinchak Pooja Releases new song.
Le public: pic.twitter.com/IIngG3X1IY— Ankit (@poddar_25) October 15, 2020
#HighOnMX
*When I'm listening to Dhinchak Pooja songs on repeat*
Friend: pic.twitter.com/6j0DXzaSIQ— Amiable Relish (@Amiable_Relish) October 15, 2020
Dhinchak Pooja releases another music video.
As usual, public reaction be like : pic.twitter.com/n7aQNZpwIK
— Ek Aam Nagarik
(@YuuJaey) October 11, 2020
आपको बता दें कि कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान भी वह एक गाना लेकर आई थीं. ‘होगा ना कोरोना’ उनका ये गाना भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. कोरोना वायरस से पहले ढिंचैक पूजा ‘आफरीन’, ‘स्वैग वाली टोपी’, ‘दारू दारू दारू’ जैसे गानों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. पूजा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं.