ढिंचैक पूजा ने रिलीज किया नया गाना, लोग बोले-कानों के लिए नुकसानदायक ये गाना | Nation One

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और सलमान खान को भी अपने गानों से पागल करने वाली पूजा जैन यानी कि ढिंचैक पूजा अपने गानों की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती ही थीं. ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’, ‘पिंक स्कूटर’ और ‘नाच के पागल’ जैसे गानों को अपनी आवाज और गानों की अजीब लिरिक्स की वजह से वह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हाल ही में वह फिर से सुर्खियों में आईं, ढिंचैक पूजा का नया गाना हाल ही में रिलीज हुआ हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. ये जानकारी जैसे ही लोगों को मिली, सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई.

ढिंचैक पूजा ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. वीडियो को अभी तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में सुबह से रात तक के काम को दिखाया गया है.

ढिंचैक पूजा के नए गाने के बोल इस प्रकार हैं…

“सुबह उठते हैं हम, ब्रश करते हैं हम

फिर खाते हैं हम, फिर जाते हैं हम

चाय बनाते हैं हम, उसे पीते हैं हम

नहाते हैं हम, फिर तैयार होते हैं हम.”

ढिंचैक पूजा का यह गाना लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. ढिंचैक पूजा का गाना ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद वो इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं.

https://twitter.com/really_vishal/status/1316691186094989313

आपको बता दें कि कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान भी वह एक गाना लेकर आई थीं. ‘होगा ना कोरोना’ उनका ये गाना भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. कोरोना वायरस से पहले ढिंचैक पूजा ‘आफरीन’, ‘स्वैग वाली टोपी’, ‘दारू दारू दारू’ जैसे गानों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. पूजा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं.