वेब स्टोरी

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस पर भकड़ी शिवसेना नेता, कही ये बड़ी बात | Nation One
महाराष्ट्र में मंदिर मुद्दे को लेकर शिवसेना और महा विकास अघाड़ी सरकार के बीच में जुबानी जंग काफी तेज हो चुकी है। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र और फिर सीएम द्वारा जवाबी पत्र के बाद सूबे की सियासत में हिंदुत्व का मुद्दा गर्म हो चुका है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर दिन भर चले इस सियासी घमासान में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी कूद चुकी हैं। दरअसल, अमृता फडणवीस ने महाराष्ट्र में मंदिर ना खोले जाने को लेकर एक ट्वीट किया था। ट्वीट में उन्होंने लिखा, "वाह प्रशासन, बार और शराब के ठेके खुले हैं लेकिन मंदिर खतरे भरे क्षेत्र हैं। भरोसा न कर पाने वाले लोगों को सर्टिफिकेट देकर खुद को साबित करना होता है, ऐसे लोग स्टेंडर्ड ऑन प्रोसीजर (एसओपी) को लागू करवाने में नाकाम रहते हैं।" वहीं अमृता फडणवीस के इस ट्वीट पर शिवसेना नेता और बीएमसी में हाउस लीड विशाखा राऊत भड़क गईं। विशाखा राऊत ने शब्दों की मर्यादा को किनारे कर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को 'तू' कहकर संबोधित किया। बहुत कठोर शब्दों में उन्होंने कहा, "तू कौन है?? सांसद है, विधायक है या नगरसेवक है?? हमारे सामने आकर बोलो।" अमृता फडणवीस राजनीति में कब आई ? तब आईं जब पांच साल पहले उनके पति मुख्यमंत्री बने। हमारा मुंह खुलवाने के लिए मजबूर न करें और हमें हिंदुत्व सिखाने की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने अमृता फडणवीस को ललकारते हुए चेतावनी भी दी और कहा, "यह सब हमारे सामने आकर कहो, तुम्हे कहीं मुँह छिपाने की जगह नहीं देंगे।" बता दें कि विशाखा राऊत मुंबई की पूर्व मेयर भी रह चुकी हैं।

You Might Also Like

Facebook Feed