डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला, जानें क्या कहा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को चन्दौली दौरे पर रहे। जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान लोक निर्माण विभाग की एक दर्जन से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास प्रस्तावित था। लेकिन ओमान के सुल्तान की मौत पर गृह मंत्रालय ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया था, जिसकी वजह से सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गए।
यूपी में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी यह सेवा लखनऊ और नोयडा के साथ साथ अन्य शहरों में भी सफल होगी। उन्होंने आगे कहा कि मायावती और अखिलेश के अंदर राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव था। इसलिए स्मार्ट पुलिसिंग का निर्णय वो नही ले सके थे।
वहीं पूर्व लोकसभा सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम के दौरान मंच से संबोधन करते हुए एनआरसी और सीएए को लेकर बसपा और कांग्रेस के साथ ही अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि, अखिलेश कहते है कि हम नेशनल पापुलेशन रजिस्टर (NPR) का फार्म नहीं भरेंगे। तो उनको बता दें कि उनके चाचा (आजम खां) का बच्चा फर्जी सर्टिफिकेट लगा कर विधायक बन गया था। उच्च न्यायालय ने उसकी सदस्यता निरस्त कर दी है। यहीं नहीं उन्होंने अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा की फार्म न भरने की गलती मत करना। वरना बाद में यह मत कहना की कोई केस हो गया।