Delhi News: अब शाहीन बाग में चलेगा एमसीडी का बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने के लिए दिल्ली पुलिस फोर्स देने को तैयार | Nation One
Delhi News: दिल्ली मे बुलडोजर रूकने का नाम नही ले रहा है। बता दें कि अब दिल्ली के जहांगीरपुरी से चला एमसीडी का बुलडोजर अब शाहीन बाग तक पहुंच गया है। दक्षिणी दिल्ली एमसीडी ने अगले पांच दिनों तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की तैयारी पूरी कर ली है।
जानकारी के अनुसार एमसीडी के बुलडोजर को आज शाहीन बाग में चलना है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षाबल मुहैया कराने से इनकार कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उसके पास पर्याप्त जवान नहीं हैं। हालांकि अब MCD का दावा है कि उसे पुलिस का साथ मिल गया है।
इसे भी पढे़ – Entertainment News: इस अंदाज मे हुआ प्रियंका की नन्ही परी का स्वागत, कपल ने फर्स्ट फोटो शेयर कर लुटाया प्यार | Nation One
एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहीन बाग के मुख्य मार्ग, जसोला नाला से और कालिंदी कुंज पार्क इलाके में अवैध अतिक्रमण है। जिसके तहत एमसीडी ने नोटिस चस्पा किया था कि अवैध अतिक्रमण करने वाले अपना कब्जा हटा लें वरना कार्रवाई की जाएगी। एमसीडी ने दिल्ली पुलिस से भी फोर्स मांगी थी।
Delhi News: इस वजह से रूका था शाहीन बाग में बुलडोजर
दिल्ली पुलिस ने पर्याप्त जवान न होने की वजह से सुरक्षाबल मुहैया कराने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब दिल्ली पुलिस एमसीडी को फोर्स उपलब्ध करा रही है।
दक्षिणी दिल्ली एमसीडी सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह का कहना है कि पुलिस फोर्स मिलते ही अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: नोरा का कातिलाना डांस देख फिदा हुए रणवीर सिंह, इस अंदाज मे लगा दी स्टेज पर आग | Nation One
वहीं बता दें कि इससे पहले बुलडोजर जहांगीरपुरी में हनुमान जंयती पर हिंसा होने के बाद अवैध निर्माण के खिलाफ चला था। इस कार्रवाई के दौरान धर्म देखे बिना अवैध कब्जे करने वालों पर शिकंजा कसा गया था। लेकिन विपक्षी दलों ने केवल एक धर्म के लोगों पर निशाना साधने का आरोप भाजपा पर लगाया था।
देखा जाए तो शाहीन बाग में भी मुस्लिम समुदाय लोग ज्यादा संख्या में रहते हैं, लिहाजा दिल्ली पुलिस पर्याप्त फोर्स तैनात करने के बाद ही इस कार्रवाई को पूरा करने चाहती है।