
दिल्ली : मनोज तिवारी की हुई छुट्टी, अब आदेश गुप्ता सम्भालेगें दिल्ली बीजेपी की कमान | Nation One
बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व में दिल्ली बीजेपी में बड़ा बदलाव किया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में पार्टी की कमान अब मनोज तिवारी से लेकर आदेश गुप्ता के हाथों में सौंप दी है।
आदेश गुप्ता एक साल पहले तक नॉर्थ एमसीडी के मेयर रह चुके हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी ने यह चेहरा व्यापारी वर्ग को खुश करने के लिए आगे किया है। मनोज तिवारी को हटाकर बीजेपी ने जमीनी और दिल्ली से जुड़े नेता को अध्यक्ष बनाया है, जिसकी मांग काफी वक्त से चल रही थी।
आपको बता दें कि मनोज तिवारी को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। वे दिल्ली में कोविड-19 को नियंत्रित करने में अरविंद केजरीवाल सरकार की नाकामी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए राजघाट पर जमा हुए थे।
इससे पहले भी मनोज तिवारी पर लॉकडाउन तोड़ने के आरोप लगे थे। वह क्रिकेट मैच खेलने हरियाणा पहुंचे थे। वहां उन्होंने मैच के दौरान न तो मास्क लगाया और सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन किया था।
दिल्ली चुनाव में मिली करारी हार को भी मनोज तिवारी को हटाने के पीछे वजह माना जा रहा है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 यानी इसी साल फरवरी में हुए थे। इसमें बीजेपी को कुल 8 सीट मिली थीं। पार्टी ने यह चुनाव मनोज तिवारी की अध्यक्षता में ही लड़ा था।