Delhi Budget : दिल्ली सरकार के नया बजट, क्या है खास | Nation One

Delhi Budget : दिल्ली में बीजेपी का 27 वर्ष का वनवास खत्म होने के बाद सत्ता में लौटी बीजेपी सरकार आज अपने पहले बजट को पेश कर रही है। जिसमें रेखा गुप्ता द्वारा किए गए चुनावी वादों को लागू करने के लिए धन का प्रावधान किया जाएगा।

बजट सत्र की शुरुआत होने से पहले सीएम रेखा गुप्ता ने सोमवार को खीर समारोह का आयोजन किए। खासतौर पर तैयार कराई गई इस खीर का सबसे पहले भगवान श्री राम के फोटो के सामने भोग लगाया गया और उसके बाद सभी सहयोगियों को खीर खिलाकर मुंह मीठा कराया गया।

सीएम रेखा गुप्ता ने बजट तैयार करने से पहले सरकार के बाकी सभी पक्षों से भी वार्ता किया और अब जब ये बजट पेश होगा तो इसे पूरी तरह से दिल्लीवालों का बजट कहा जा रहा है। इस बजट को विकसित दिल्ली और लोगों की जरूरतों को ध्यान में रख कर बनाया गया है, इसके माध्यम से दिल्ली को विश्व स्तर की राजधानी बनाया जाएगा।

हर साल पेश होने वाले बजट से लोगों के मन में सवाल होता है कि आखिर दिल्ली का बजट कैसे तय होता है, कहा से बजट के लिए पैसे आते है, केंद्र से बजट के लिए कितनी मदद मिलती है? तो आइए जानते है बजट के बारे में सबकुछ।

Delhi Budget : दिल्ली सरकार के पिछले बजट में क्या था?

पिछले बजट में दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री आतिशी ने 76 हजार रुपए का बजट पेश किया था। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और परिवहन जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है। पिछले साल के बजट का संशोधित अनुमान 74,900 करोड़ रुपये से 1.47% अधिक रहा था. जबकि साल 2022-23 में यह 75,800 करोड़ रुपये था. बजट का बड़ा हिस्सा टैक्स रेवेन्यू से ही आता है, जो कुल रेवेन्यू का 77.3% है.

Delhi Budget : सरकार को कहा से आता है पैसा ?

देश के अन्य राज्यों की तरह ही दिल्ली में भी टैक्स ही आय का प्रमुख जरिया है। दिल्ली सरकार ने पिछले वर्ष अपने टैक्स से 58,750 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल होने की उम्मीद जताई थी। वित्त वर्ष 2025 के अंत तक दिल्ली की कमाई- कर राजस्व, गैर-कर राजस्व, केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत प्राप्तियां और केंद्र से अनुदान के माध्यम से – 64,142 करोड़ रुपये के बजटीय अनुमान से घटकर 62,415 करोड़ रुपये होने की बात कही गई थी.

Delhi Budget : केंद्र से मिलती है कितनी मदद?

राज्यों को केंद्र से मिलने वाली वित्तीय मदद केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं पर निर्भर करती है। केंद्र से प्राप्त होने वाली मदद का मुख्य स्रोत केंद्रीय योजनाएं और फंडिंग होती हैं। केंद्र सरकार के कई प्रमुख योजनाओं, जैसे स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना और कई अन्य योजनाओं के तहत दिल्ली को मदद मिलती है।

Delhi Budget : इस बजट में क्या है खास ?

सीएम रेखा गुप्ता ने इस बजट को ‘विकसित दिल्ली का बजट’ करार दिया और बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार, प्रदूषण और जलभराव की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करना होगा.

Also Read : Budget : मोदी सरकार के 5वें बजट में युवाओं के लिए 10 बड़े ऐलान, पढ़ें | Nation One