
Delhi election 2025 : ‘दिल्ली में वोटिंग से पहले बिखरने लगे झाड़ू के तिनके, घबरा गई आपदा पार्टी’, आरके पुरम रैली पर बोले पीएम मोदी
Delhi elctions 2025 :
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरके पुरम में चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर दिल्ली की मौजूदा सरकार को कटघरे में खड़ा किया। पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी की सरकार को आपदा कह कर कई बड़े हमले किए। साथ ही उन्होंने शनिवार को संसद में पेश हुए यूनियन बजट की दिल्ली की जनता को इसकी खूबियां भी गिनाईं।
Delhi elections 2025: बसंत पंचमी से मौसम बदलने वाला है
पीएम मोदी ने कहा कि बसंत पंचमी से मौसम बदलने की शुरुआत हो जाती है। तीन दिन बाद दिल्ली में वोटिंग हैं। दिल्ली में इस बार भाजपा सरकार बनने वाली है। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली की जनता एक बार बीजेपी को मौका जरूर दे। जनता की सेवा के लिए वह पूरी तरह खपा देंगे।
Delhi elections 2025: झाड़ू के तिनके बिखर रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं। आपदा के लीडर पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं। ये नेता जान चुके हैं कि जनता आपदा से कितनी नफरत करती है। इन सब को देखते हुए आपदा पार्टी इतनी घबरा गई है कि वह झूठी घोषणाएं कर रही है।
Delhi elections 2025: दिल्ली में मोदी की गारंटी है
पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल से आपदा वाले झूठी घोषणाओं से वोट मांग रहे हैं। अब दिल्ली की जनता ये झूठ नहीं सहेगी। पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ आपदा की झूठी घोषणाएं हैं। दूसरी तरफ मोदी की गांरटी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी जो भी कहता है कि वह करके दिखाता है।
Delhi elections 2025: पीएम मोदी चुनावी रैली में युनियन बजट की चर्चा की
आरके पुरम में चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कल पेश हुए यूनियन बजट की भी चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि कल का बजट देश की आम जनता के लिए है। उन्होंने कहा कि इससे देश के आमलोगों को खास फायदा होने वाला है।
Delhi elections 2025: भाजपा सरकार मिडिल क्लास का करती है सम्मान
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार देश के पैसा का सही इस्तेमाल करती है। जनता के पैसे को सड़क, रेल और इंडस्ट्री को डेवलप करने में लगाती है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में मिडिल क्लास का बहुत बड़ा योगदान है। ये भाजपा सरकार ही है जो मिडिल क्लास को बहुत सम्मान देती है।
Delhi elections 2025: भारत सरकार के इतिहास का सबसे फ्रेंडली बजट
पीएम मोदी ने कहा कि शनिवार को पेश हुआ बजट, भारत सरकार के इतिहास का सबसे फ्रेंडली बजट है। ये बजट ऐसा है कि हिंदुस्तान का हर परिवार खुशी से झूम उठा है। आयकर में छूट मिलने से मध्यमवर्ग के लोगों के हजारों रूपये बचेंगे।
Delhi elections 2025: नहीं तोड़ी जाएंगी झुग्गी-झोपड़ी- PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में एक भी झूग्गी-झोपड़ी को तोड़ा नहीं जाएगा। दिल्ली में चल रही जनहित की योजनाओं का भी नहीं रोका जाएगा। जनता को इसका फायदा मिलता रहेगा।
रिपोर्ट – आस्था पूरी