Delhi Boy Viral Video: आधी रात को 10KM दौड़ते हुए घर जाता है ये लड़का, वायरल वीडियो में सुनिए कहानी | Nation One
Delhi Boy Viral Video: 19 साल के युवा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि वीडियो को लाखों लोग देख रहे हैं। यह विडियो देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा जाते हुए का है।
वहीं वीडियो में 19 साल के प्रदीप मेहरा आधी रात में पीठ पर बैग टांगकर दौड़ रहे हैं। लेकिन जब उनसे फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी ने चलती कार में पूछा कि आप क्यों दौड़ रहे हैं तो जवाब सुनकर हर कोई उनके जज्बे की तारीफ कर रहा है। दरअसल यह विडियो भी विनोद कापड़ी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बता दें कि फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी ने देर रात चलती कार में प्रदीप का एक वीडियो शूट किया है। जिसमे विनोद सड़क पर दौड़ रहे हैं। वहीं कुछ घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया और इसे अभी तक तकरीबन 30 लाख लोग देख चुके हैं। चौकाने वाली बात यह है कि जब आधी रात को विनोद कापड़ी ने प्रदीप को कार में बैठने का प्रस्ताव दिया तो उसने इसे ठुकरा दिया।
Delhi Boy Viral Video: क्यों आधी रात को दौड रहा है युवक
वीडियो में कापड़ी प्रदीप से कहते हैं- आ जा छोड़ देता हूं तुमको तो प्रदीप कहते हैं नहीं , मैं दौड़कर ही घर जाऊंगा। जब प्रदीप से पूछा गया कि दौड़ते हुए क्यों तो वह कहते हैं मैं हमेशा दौड़कर ही घर जाता हूं।
बता दें कि प्रदीप ने बताया कि वह सेक्टर 16 स्थित मैकडोनल्ड्स में काम करते हैं। जब उनसे कहा जाता है कि आपको कार से छोड़ देते हैं तो वे कहता हैं कि अगर कार से गया तो दौड़ने का समय नहीं मिलेगा। दौड़ने के पीछे क्या वजह है, इस सवाल के जवाब में प्रदीप कहते हैं कि सेना में शामिल होने के लिए दौड़ रहा हूं।
जिसके बाद वह बताता है कि मैं 10 किलोमीटर दौड़ता हूं और इसके बाद घर जाकर खाना बनाऊंगा। लेकिन विनोद जब कहते हैं कि मेरे घर चलो साथ में खाएंगे तो प्रदीप कहते हैं कि मेरा भाई भूखा रह जाएगा।
इसे भी पढ़े – LPG Price Hike: पेट्रोल-डीजल के बाद घरेलू गैस पर महंगाई की मार, जानें आज कितने दाम बढ़े | Nation One
साथ ही प्रदीप ने बताया ये मेरा रोज का रूटीन है, मैं रोज रात में दौड़ते हुए जाता हूं। वह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। प्रदीप कहते हैं कि मैं इसलिए सुबह नहीं दौड़ सकता हूं क्योंकि मुझे सुबह जल्दी जाना होता है, खाना बनाना होता है। क्योंकि उनकी मां अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है और प्रदीप नोएडा में अपने भाई के साथ रहते हैं।
विनोद कापड़ी जब प्रदीप से कहते हैं कि यह वीडियो वायरल होगी तो प्रदीप कहते हैं कि मुझे कौन पहचानेगा और बोलते है कि तो क्या हुआ मैं कोई गलत काम नही कर रहा हूं।