Dehradun: सुंदर फूलों का लालच देकर शहर में घूमते मिले ठगी करने वाले मुसाफिर, पढ़े पूरी खबर | Nation One

dehradun

Dehradun: पिछले 20 दिनो से शहर में कुछ अजनबी लोगों का दल देखा गया है। बताया जा रहा है कि ये अजनबी लोगों का दल अपने आप को फूल बेचने वाले बताते है और लोगों को सुंदर-सुंदर फूल दिखाकर लालच देते।

वहीं यह दल अपने आप को महाराष्ट्र के नासिक से आया हुआ बताते है और अपने फूलो को भी वही से लाया हुआ बताते है ।

जानकारी के लिए बता दें कि दल लोगों को टयूलिप फूलों की कलियां बेचता है और कहता है कि ये आपको बारोमासी फूल देगा जिससे आपके बगीचे की शोभा हमेशा बनी रहेगी ।

साथ ही ये दल अपने फूलों के प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर भी साथ लेकर घूमता है जिस पर इन्होने एक मोबाईल नंबर भी दिया हुआ है।

नंबर के बारे में पूछे जाने पर ये दल कहता है कि ये नंबर उन के ठेकेदार का है जो नासिक महाराष्ट्र में रहता है ।

Dehradun: ये दल मोटी रकम में बेचता है कलमे

लेकिन हैरानी की बात यह है कि दल टयूलिप बताई गई इन कलमों के सिरे को रंगों से बाकायदा रंग-बिरंगा बनाकर लोगों को काफी मोटी रकम में बेचता है और उन के साथ ठगी करता है ।

बता दें कि इन फूलों के खरीददारो ने शिकायत करते हुए बताया है कि फूलों की कली लगाने के 2-3 दिन बाद ही कली सूख गई। इस अजनबी दल की संख्या 100 के करीब बताई जा रही है ।

इनमें पुरूष, महिलाएं और छोटे गोंध वाले बच्चे भी शामिल है ।

इसे भी पढ़े – Entertainment News: Sachin Tendulkar की लाडली अब मॉडलिंग के साथ बॉलीवुड में भी करेगी डेब्यू! इनके साथ आएंगी नजर | Nation One

एक रिपोर्ट के मुताबिक, उस नंबर पर कॉल कर शहर में बेची जा रही कलमों के बारे में जानकारी हासिल करना चाही तो दूसरी तरफ से बोल रहे व्यक्ति का जवाब था कि वह ऐसी कोई कलम या फूल नहीं बेचते है और ना ही उन्हें इस बारे में कुछ पता है ।

इतना कहकर व्यक्ति कॉल कट कर देता है ।

इल दल को अभी तक कोलागढ़ रोड़, राजपुर रोड़, रायपुर रोड़ और हरिद्वार बाईपास पर पौधे बेचते देखा जा चुका है और पुलिस को भी इन लोगों के बारे में बहुत ज्यादा कुछ पता नही है ।