देहरादून : कल से शुरु होगा विधानसभा सत्र…ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था…ये रूट रहेंगे डायवर्ट
देहरादून : 18 अक्टूबर से शुरु होने वाले उत्तराखंड विधानसभा-सत्र के दौरान रूट डायवर्ट कर दिया गया है। इसका कारण धरना, प्रदर्शन तथा अन्य आयोजन है जिसके कारण सरकार को रूट डायवर्ट करना पड़ा है। पुलिस प्रशासन इसके लिये विशेष रूप से प्रयासरत है।
ज़रूर पढ़ें : एक ऐसे अनोखे बच्चे ने लिए जन्म….जिसकी पूजा करने लगा पूरा गांव….
विधानसभा सत्र के दौरान बाधित रहने वाले मार्ग…
- प्रगति विहार
- शास्त्रीनगर
- बाईपास
- डिफेंस कॉलोनी
यातायात में असुविधा से बचने के लिए ये हैं वैकल्पिक मार्ग…
- समस्त भारी वाहनों को कारगी चौक और डोईवाला से दुधली रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
- देहरादून से हरिद्वार/ऋषिकेश/टिहरी/चमोली जाने वाले वाहन ईसी रोड से नेहरू कॉलानी और फब्बारा चौक से 6 नम्बर पुलिया की ओर जायेंगे।
- धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात पुरानी बाईपास चौकी से होते हुए जाएगा।
- मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन (जोगीवाला- रिंग रोड-लाडपुर-सहस्त्रधारा क्रासिंग-आईटी पार्क-मसूरी) की ओर जायेगे।
- मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 6 नंबर पुलिया से नेहरू कॉलोनी टू आराघर टू ईसी रोड होते हुए देहरादून आयेंगे।
- डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बसें जोगीवाला से डायवर्ट की जायेगी और कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेंगी।
- सामान्य स्थिति में व्यक्गित वाहनों को डायवर्ट नहीं किया जायेगा। लेकिन व्यवसायिक वाहनों को लगातार डायवर्ट रखा जाएगा। वे विधानसभा की ओर नहीं जायेंगे।