देहरादून: खेल महाकुंभ का आगाज, 30 नवंबर तक होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

देहरादून समेत प्रदेशभर में खेल महाकुंभ का आज से आगाज हो गया है।

नानूरखेड़ा स्थित पीआरडी निदेशालय में खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया गया।

न्याय पंचायत स्तर से आज प्रतियोगिताएं शुरू हुई, जिसमें विजेता खिलाड़ी ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।

25 नवंबर से 30 नवंबर तक न्याय पंचायत स्तर पर मुकाबले होंगे।

इसके लिए बालक और बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में आकर्षक पुरस्कार के रूप में दो कारें दी जाएंगी।

खेल महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।