Dehradun : दिनदहाड़े तमंचा दिखाकर जन सेवा केंद्र के मालिक से लूट, आरोपी फरार | Nation One

Dehradun : राजधानी देहरादून से खुलेआम गुंडागर्दी की खबर सामने आई है, जहां तीन बदमाशों ने मिलकर जनसेवा केंद्र की दुकान पर हमला बोल दिया और केंद्र के मालिक अरुण पाल से नकदी व मोबाइल फोन लूट के फरार हो गए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार बीते 11 मार्च को रायपुर इलाके के वाणी विहार स्थित पाल जनसेवा केंद्र है, जिसमें वहां का मालिक अरुण पाल अपने केंद्र में बैठा हुआ था। तभी अचानक दोपहर के तीन चार बजे तीन बदमाश उनकी दुकान पर घुसे और उन्हें तमंचा दिखाकर डरने लगे। साथ ही उनसे नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया।

वहीं जब अरुण ने उनका विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ खूब मारपीट की और वहां से मौका मिलते ही फरार हो गए। इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश बिना किसी डर के जनसेवा केंद्र में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वहीं लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए हैं उनका कहना है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। जिस पर पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा।

Also Read : UP News : लखनऊ में पकड़ी गईं अवैध रूप से रह रही थाईलैंड की 10 महिलाएं, कर रही थीं ये काम | Nation One