
देहरादून जहरीली शराब कांड: आरोपी अजय सोनकर उर्फ घोंचू गिरफ्तार…
देहरादून: राजधानी में जहरीली शराब कांड में बीजेपी के आरोपी अजय सोनकर उर्फ घोंचू को गिरफ्तार कर लिया गया है। लंबे समय से पुलिस उसकी खोजबीन कर रही थी। आपको बता दे कि जहरीली शराब से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। सोनकर इस घटना का मुख्य अभियुक्त है।
अभी तक इस मामले में 2 पुलिस अधिकारी और…
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को गृह, आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों को तलब किया था। मुख्यमंत्री रावत ने किसी भी हाल में इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। अभी तक इस मामले में 2 पुलिस अधिकारी और 2 आबकारी अधिकारियों को निलंबित किया जा चुके है।
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं था जब अजय सोनकर उर्फ घोंचू का नाम शराब के अवैध धंधे में आया हो इससे पहले भी पुलिस कई बार अजय सोनकर के गोदामों में छापेमारी कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: देहरादून जहरीली शराब कांड: आरोपी अजय सोनकर उर्फ घोंचू को पार्टी से किया निष्कासित