वेब स्टोरी

DEHRADUN – एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, विमान में बम मिलने की सूचना
देहरादून एयरपोर्ट पर हड़कंप तब मच गया जब एक विमान में बम मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम,सुरक्षा एजेंसियों और बोम स्कॉड ने विमान को घेर लिया।कई घंटे तक विमान की जांच की गई। क्या है पूरा मामला बीते 15 अक्टूबर को देहरादून एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के ट्विटर हैंडल पर एलांइस एयरलाईन के विमान में बम मिलने की सूचना मिली। संदिग्ध फ्लाइट शाम करीब 4:30 बजे अमृतसर से देहरादून एयरपोर्ट लैंड की गई। फ्लाइट लैंडिग के बाद आनन-फानन में सभी 32 पैसेंजरस को फ्लाइट से निचे उतारा गया। जिसके बाद विमान को एयरपोर्ट टर्मिनल से तीन किलोमीटर दूर रनवे की शुरुवात में जांच के लिए ले जाया गया। हालांकी बम मिलने की सूचना गलत साबित हुई लेकिन जांच के दौरान पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप का माहौल बना रहा। सूचना मिलने के बाद दूसरी फ्लाइट्स करी गई डायवर्ट एलाइंस एयर के विमान में बम की सूचना मिलने के बाद विमान की जांच पूरी होने तक दूसरे शहरों से आने वाली फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया। साथ ही यात्रियों को भी एयरपोर्ट के अंदर ही रोक दिया गया था।

You Might Also Like

Facebook Feed