Dehradun : बारातियों की सड़क पर हुड़दंगबाज़ी पड़ी महंगी, पुलिस ने 5 वाहन किए सीज़!
Dehradun : देहरादून के शिमला बायपास इलाके में एक शादी समारोह के दौरान बारातियों द्वारा की गई हुड़दंगबाज़ी अब उन पर भारी पड़ गई है। सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन दौड़ाने, खतरनाक स्टंट करने और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पांच वाहनों को सीज़ कर दिया है और पांच युवकों को हिरासत में लिया गया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें कुछ युवक चलते हुए वाहनों की छत पर चढ़कर डांस कर रहे थे, जबकि कुछ खिड़कियों से बाहर लटकते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक को बाधित किया और अपनी व दूसरों की जान को खतरे में डाल दिया। वीडियो सामने आते ही स्थानीय पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और सीसीटीवी फुटेज व सोशल मीडिया क्लिप की मदद से दोषियों की पहचान की। जांच में सामने आए पांच वाहनों को सीज़ किया गया—इनमें तीन कारें और दो बाइक शामिल थीं। साथ ही, जिन युवकों की पहचान हुई, उन्हें तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।