वेब स्टोरी

Dehradun : बारातियों की सड़क पर हुड़दंगबाज़ी पड़ी महंगी, पुलिस ने 5 वाहन किए सीज़!
Dehradun : देहरादून के शिमला बायपास इलाके में एक शादी समारोह के दौरान बारातियों द्वारा की गई हुड़दंगबाज़ी अब उन पर भारी पड़ गई है। सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन दौड़ाने, खतरनाक स्टंट करने और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पांच वाहनों को सीज़ कर दिया है और पांच युवकों को हिरासत में लिया गया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें कुछ युवक चलते हुए वाहनों की छत पर चढ़कर डांस कर रहे थे, जबकि कुछ खिड़कियों से बाहर लटकते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक को बाधित किया और अपनी व दूसरों की जान को खतरे में डाल दिया। वीडियो सामने आते ही स्थानीय पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और सीसीटीवी फुटेज व सोशल मीडिया क्लिप की मदद से दोषियों की पहचान की। जांच में सामने आए पांच वाहनों को सीज़ किया गया—इनमें तीन कारें और दो बाइक शामिल थीं। साथ ही, जिन युवकों की पहचान हुई, उन्हें तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।

Dehradun : कानून तोड़ने वालों को नहीं मिलेगी छूट

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शादी या खुशी का कोई भी मौका कानून तोड़ने का लाइसेंस नहीं है। सार्वजनिक सड़कों पर स्टंट, तेज रफ्तार और खतरनाक हरकतें न केवल गैरकानूनी हैं, बल्कि जानलेवा भी हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी और भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी समारोह के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर संयम बरतें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। शादी की खुशी को जश्न तक सीमित रखें, उसे कानून तोड़ने की वजह न बनने दें। देहरादून की यह घटना एक गंभीर चेतावनी है कि नियमों का उल्लंघन केवल वीडियो बनाने या मौज-मस्ती के लिए करना भारी पड़ सकता है। बेहतर यही होगा कि हर नागरिक अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए जिम्मेदारी से व्यवहार करे। Also Read : News : पंचकूला में देहरादून के एक ही परिवार के 7 लोगों ने कार में की आत्महत्या, पढ़ें!

You Might Also Like

Facebook Feed