वेब स्टोरी

Dehradun : प्रेमनगर में गड्ढे में गिरने से पांच साल के मासूम की मौत, परिजनों में कोहराम | Nation One

Dehradun : देहरादून के प्रेमनगर से दुखद खबर सामने आ रही है। प्रेमनगर के दशहरा ग्राउंड में निर्माण कार्य के लिए बने पानी से भरे गड्ढे में गिरने से पांच साल के मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद से बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Dehradun : ग्राउंड में बने गड्ढे में गिरने से पांच साल के मासूम की मौत

घटना गुरुवार की है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार निवासी मिल कॉलोनी शिवपुरी प्रेमनगर ने दोपहर करीब 12 बजे अपने बच्चे पांच साल के बेटे अधीर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की।

Dehradun : परिजनों में पसरा मातम

बच्चे की खोजबीन के दौरान प्रेमनगर में स्थित दशहरा ग्राउंड में निर्माण कार्य के लिए बने पानी से भरे हुए खड्डे में एक बच्चे का शव बरामद हुआ। जिसे तत्काल गड्ढे से निकाल कर अस्पताल ले जाय गया। जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

You Might Also Like

Facebook Feed