देहरादून: ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की बिल्डिंग में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
देहरादून: राजधानी देहरादून के बालावाला क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गई जब ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि रायपुर के बालावाला क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने करीब छह बजे देखा कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के भूतल से धुंआ उठ रहा है। बाहर से ताला लगा होने के कारण लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: सलमान की ‘भारत’ ने बॉक्स ऑफिस पर की धमाकेदार ऑपनिंग, पहले ही दिन बटोरे इतने करोड़ रुपए
रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को भी खबर दी। अग्निशमन अधिकारी राय सिंह राणा ने बताया कि बैंक मैनेजर सागर सक्सेना को बुलाया गया। अन्य कर्मचारियों के पहुंचने के बाद गेट खोलकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बैंक मैनेजर ने बताया कि आग में बैंक की सीलिंग छत, पासबुक प्रिंटिंग मशीन, लैपटॉप व अन्य समान जल कर राख हो गए हैं। नुकसान हुए सामानों की कीमत सात से आठ लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।