देहरादून : बालाजी सेवा संस्थान द्वारा सेलाकुई में फंसे गरीब मजदूरों को घर-घर जाकर किया गया राशन वितरण | Nation One
कोरोना वायरस देश के सभी राज्यों में तेजी से पैर पसार रहा है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन को उत्तराखंड समेत कुछ राज्यों ने 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। लॉकडाउन बढ़ने की वजह से गरीब मजदूर, असहाय लोग व रोज कमाने वालें लोगों पर इसका काफी असर पड़ रहा है।
लॉकडाउन की वजह से देहरादून के सेलाकुई में फंसे गरीब मजदूरों को भी राशन नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के पास राशन खरीदने के लिए पैसे नहीं है, इन लोगों में से कोई टी.बी का मरीज है, तो कोई HIV पॉजिटिव और कोई तम्बाकू जनित रोगों से ग्रसित है।
ऐसे में बालाजी सेवा संस्थान ने उन लोगों के लिए घर-घर जाकर जरूरी सामान एवं राशन वितरित किया। राशन वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया। बालाजी सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे इस कार्य में लोकल पुलिस का भी काफी सहयोग रहा। यह राशन वितरण का कार्य बालाजी सेवा संस्थान एवं हैबिटैट फॉर ह्यूमैनिटी के सामूहिक सहयोग से किया गया।