वेब स्टोरी

Dehradun : जल्द खुलेग दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन | Nation One
Dehradun : लंबे समय से चल रहे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होने वाला है।इस एक्सप्रेसवे का काम नवंबर में पूरा होने की उम्मीद है।काम पूरा होने के बाद एक्सप्रेसवे पर एक सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा,जिसके बाद ही एक्सप्रेसवे को आम लोगो के लिए खोला जाएगा। आपको बता दे कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों किया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे देश की तीसरी एलिवेटेड रोड है जो कि पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।

Dehradun : प्रकृति के सुंदर नजारों का लुत्फ

इस एक्सप्रेसवे की सबसे खास बात यह है कि आप सफर के दौरान प्रकृति के सुंदर नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। दिल्ली-देहारदून एक्सप्रेसवे का निर्माण वन्य जीव संरक्षण को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद देहरादून से दिल्ली का सफर केवल ढाई घंटे में तय किया जा सकेगा,और दूरी 253 किमी से घटकर केवल 213 किमी हो जाएगी।साथ ही यह एक्सप्रेसवे बिलकुल टोल-फ्री होगा।इस साल दिसंबर तक इस एक्सप्रेसवे को चालू किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट : आस्था पूरी Also Read : UP News : किसानों की मदद को आगे आए सीएम योगी, अन्नदाताओं को दिया 163 करोड़ रुपए का मुआवजा | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed