Dehradun: प्रोपर्टी के मालिक को ही उसकी प्रोपर्टी बेचने चले थे ये ठग, मामला जान नहीं रोक पाएंगे हसी | Nation One

dehradun

Dehradun: राजधानी देहरादून से ठगी का एक ऐसा मामला सामेन आया जिसे सुनकर आप हैरान तो होंगे ही साथ ही हसेंगी भी ।

दरअसल देहरादून में कुछ ठग अंजाने में प्रोपर्टी के मालिक को ही उसकी खुद की प्रोपर्टी बेचने चले। जी हां, ये मामला सुनने में थोड़ा अटपटा है लेकिन ये घटना देहरादून के छायादीप सिनेमा हॉल को लेकर घटी है।

जानकारी के मुताबिक, कुछ ठगों ने छायादीप सिनेमा हॉल के मालिक को ही उसका सिनेमा हॉल बेचने की कोशिश की है। दरअसल सिनेमा हॉल के असली मालिक का नाम तनमीत सिंह है जो दिल्ली में रहते हैं। लेकिन नकली तनमीत सिंह बनकर ठग देहरादून में छायादीप मॉल बेचने निकले।

Also Read: Srinagar: छात्रों ने की प्रोफेसर से मारपीट, गुस्साए टीचरों ने परीक्षा ड्यूटी का किया बहिष्कार, ऐसे हुए छात्र परेशान | Nation One

ठगों की किस्मत ने उनका साथ देना मंजूर नहीं किया और अंजाने में ठग सिनेमा हॉल के मालिक को ही उसका खुदका मॉल बेचने चले। और खुद ही शिकार हो गए।

Dehradun: ऐसे दिया घटना को अंजाम

बता दें कि सिनेमा हॉल के मालिक तनमीत सिंह ने अपनी सूझ बूझ से ठगों को प्रोपर्टी खरीदने या न खरीदने को लेकर एक दिन तक उलझा कर रखा और देहरादून आकर मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी।

तनमीत सिंह ने बताया कि ज़मीन खरीदने के सिलसिले में उनकी फोन पर ठगों से बातचीत हुई।

पुलिस ने दबोचा ठगों को

इस दौरान एक आरोपी खुदकों सिनेमा हॉल का मालिक तनमीत सिंह होने का दावा करने लगा और प्रोपर्टी बेचना चाहता है। ये सुनकर असल तनमीत सिंह को हसी भी आई और गुस्सा भी आया।

वहीं जब पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया तो तुरंत टीम गठित कर एक्शन लिया और ठगों को दबोचा।

Also Read: Uttarakhand Secret Hill Station: शांत और कम भीड़-भाड़ वाला है, उत्तराखंड का ये खुबसूरत हिल स्टेशन, इतनी ऊंचाई पर है बसा | Nation One

इस पूरे मामले में हैरानी की बात ये रही ठगों ने तनमीत सिंह के घर के पते से लेकर उनके हस्ताक्षर तक सब कुछ हू-ब-हू दिखाया और बताया।

देखा जाए तो ठगों की किस्मत धोखा कर गई और अंजाने में वह खुद बली का बकरा बन गए।