Dehradun : सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवक ने युवती को लगाया लाखों का चूना | Nation One
Dehradun: आज सोशल मीडिया के बिना शायद ही कोई अपनी कल्पना कर सकता है। सोशल मीडिया के जरिए पल भर की जानकारी हमें मिलती है। लेकिन कुछ युवा इसका गलत इस्तेमाल भी करते हैं।
एक ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आया है जहां सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती, फिर प्यार और प्यार के बाद युवती से लाखों की ठगी हुई। युवक ने पहले युवती से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की और फिर उसे शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसाया। और फिर 4 लाख रुपए का चूना लगा कर फरार हो गया।
Dehradun : युवती से चार लाख रुपए लिए
बता दें कि देहरादून के पटेलनगर निवासी रमनप्रीत को बीते 17 सितंबर को इंस्टाग्राम पर अंकित नाम के एक युवक का मैसेज आया था। जिसके बाद दोनों में बातचीत शुरू होने लगी और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हो गई। दोस्ती गहरी होने पर अंकित ने रमन प्रीत को शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और युवती शादी करने के लिए तैयार हो गई।
इस दौरान अंकित ने फोन पर ही होटल बुकिंग, बारातियों की संख्या, कपड़े और अन्य सामान की बात की। और इतना ही नही आरोपी ने सगाई के लिए सोने की चेन और अपनी मां के इलाज के लिए खर्चा और अन्य बातें कहकर युवती से चार लाख रुपए ले लिए।
Dehradun : पुलिस जांच में जुटी
इसके बाद जब युवती के परिजनों ने आरोपी को देहरादून बुलाया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद युवती और उसके परिवार वालों को ठगी का एहसास हुआ। और वे तुरंत कोतवाली पटेल नगर पहुंच गए। जहां पर उन्होंने पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज करवाई।
युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। और साथ ही युवती द्वारा आरोपी युवक को जिन खातों से रुपए ट्रांसफर किए गए हैं उन खातों की भी जांच की जा रही है।
Also Read : News : बॉबी पंवार ने ऊर्जा विभाग में हुई नियुक्तियों पर फिर उठाये गंभीर सवाल | Nation One