निर्भया मामले में चारों गुनहगारों के नाम डेथ वॉरंट जारी, 22 जनवरी को दी जाएगी फांसी
निर्भया रेप और मर्डर केस के चारों गुनहगारों के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को डेथ वारंट जारी कर दिया है। चारों आरोपियों को 22 जनवरी को फांसी दी जाएगी। बता दें कि निर्भया के साथ वर्ष 2012 में चलती बस में गैंगरेप हुआ था। जिसके बाद सिंगापुर में इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई थी।
मामले में पुलिस ने बस चालक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों में एक नबालिक भी शामिल था। जिसे 3 साल के लिए सुधार गृह भेज दिया गया था। औऱ एक आरोपी राम सिंह ने जेल में खुदकुशी कर ली थी।
अदालत ने दोषियों को कानूनी औपचारिकताएं पूरा करने के लिए 14 दिन का वक्त दिया है। दोषियों ने जेल से ही वीडियों कॉन्फ्रंसिंग के जरिए फैसला सुना। उधर, निर्भया की मां ने दोषियों की फांसी की सजा की तिथि मुकर्रर किए जाने के बाद कहा कि यह आदेश कानून में महिलाओं के विश्वास को बहाल करेगा।
Watch video :