डीडीए के विरोध में उतरे विभिन्न संगठन, दिया धरना
रविवार को अल्मोड़ा में जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में नाराज लोगों ने सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले जमकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार पर जनता की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। जल्द फैसले को वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
दोपहर करीब 12 बजे सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनरतले विभिन्न संगठनों के लोगों ने गांधी पार्क में जमकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। सेवानिवृत प्रधानाचार्य ललित मोहन पंत ने कहा शासन-प्रशासन जिला विकास प्राधिकरण के माध्यम से जनता को लुटने का प्रयास कर रहा है। अल्मोड़ा जैसे पर्वतीय जिले में आम आदमी को भवनों के नक्शे पास कराने को दर-दर भटकना पड़ रहा है। नक्शा पास कराने वालों से जिला प्रशासन तरह-तरह का टैक्स वूसल रहा है। जिसे कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
उग्र आंदोलन करने को मोहल्ले व ग्रामीण क्षेत्र में संपर्क किया तेज
वक्ताओं ने जिला एवं पुलिस प्रशासन पर आंदोलनकारियों में भय व्याप्त करने को हाथों में लाठी लेकर दर्जनों पुलिस कर्मियों को धरना स्थल भेजने का आरोप लगाया गया। कहा इसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते है। वक्ताओं ने कहा मामले में उग्र आंदोलन करने को मोहल्ले व ग्रामीण क्षेत्र में संपर्क तेज कर दिया है।
धरना प्रदर्शन में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह महरा, मनोज वर्मा, केवल सती, कृष्ण सिंह, लीला खोलिया, ब्लाक प्रमुख पितांबर पांडेय, त्रिलोचन जोशी, मनोज सनवाल, अरुण वर्मा, महेश परिहार, रोहित कार्की, खजान मिश्रा, पूरन रौतेला, परितोष जोशी, अमित जोशी, हेम चंद्र जोशी, रमेश चंद्र आर्य, मुकेश नेगी, हरीश चंद्र जोशी आदि लोग शामिल रहे।