Nikki Murder Case : निक्की की हत्या से पहले अपनी सगाई में जमकर किया डांस, हुए चौंकाने वाले खुलासे | Nation One
Nikki Murder Case : लिव इन पार्टनरों की बेरहमी से हत्या के मामले से राजधानी दिल्ली शर्मसार है। दोस्ती, प्यार और फिर बेरहमी से पार्टनर की कत्ल की कहानी जानकर लोगों में गुस्से का भाव है। श्रद्धा वाल्कर के बाद प्रेमी की बेवफाई की शिकार हुई निक्की यादव की कहानी इन दिनों में सुर्खियों में बनी है।
निक्की मर्डर केस में पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। निक्की का हत्यारा साहिल गहलोत इस समय पुलिस हिरासत में है। कहानी की तह तक जाने के लिए पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में उसने खुलासा किया कि निक्की की हत्या से पहले उसने अपनी सगाई में दोस्तों के साथ जमकर डांस किया था।
मामले की जांच में जुटे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में गहलोत ने बताया कि वह यह फैसला नहीं कर पा रहा था कि उसे अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की के साथ रहना है या माता-पिता की पसंद की लड़की से शादी करनी है।
इसी पशोपेश में उनसे घर वालों की मर्जी के अनुसार दूसरी लड़की के साथ शादी की। और उससे पहले लिव इन पार्टनर निक्की की हत्या कर उसके लाश को फ्रिज में छिपा दिया।
Nikki Murder Case : 15 दिन पहले घर से निकल गया था साहिल
दिल्ली पुलिस के अनुसार आरोपी साहिल गहलोत ने 9 फरवरी को अपने सगाई समारोह में दोस्तों के साथ जमकर डांस किया था और बाद में अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की गला घोंटकर हत्या कर ही। हत्या के बाद उसका शव फ्रिज में रख दिया और अगले दिन 24 वर्षीय आरोपी गहलोत ने शादी कर ली।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह घटना से करीब 15 दिन पहले निक्की यादव के घर से निकल गया था, लेकिन 9 फरवरी को अपनी सगाई के बाद, वह उत्तम नगर में उसके घर गया और उसने उसके साथ समय बिताया।
Nikki Murder Case : सगाई के बाद निक्की की हत्या की
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि निक्की की हत्या नौ-दस फरवरी की दरमियानी रात को हुई थी। 9 फरवरी को साहिल की सगाई थी। जिसमें उसने दोस्तों संग खूब मस्ती की।
फिर रात में निक्की की हत्या कर उसके शव को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित अपने ढाबे के रेफ्रिजरेटर में रखा और उसी दिन दूसरी महिला से शादी रचाने के लिए रवाना हो गया।
Nikki Murder Case : पांच दिनों की पुलिस रिमांड में साहिल
उल्लेखनीय हो कि इस मामले का खुलासा मंगलवार को हुआ था। पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर फ्रिज से निक्की यादव की लाश बरामद की थी।
बुधवार को दिल्ली पुलिस ने आरोपी को साकेत कोर्ट में पेश किया था। जहां से कोर्ट ने उसे 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। बुधवार को ही निक्की के शव का पोस्टमार्टम हुआ। जिसके बाद उसकी डेडबॉडी परिजनों को सौंप दी गई। निक्की के परिजनों ने हरियाणा के झज्जर स्थित अपने घर पर अंतिम संस्कार कर दिया।
Nikki Murder Case : पहले गोवा जाने की थी प्लानिंग
पूछताछ में यह भी बात सामने आई कि निक्की यादव ने साहिल के साथ पहले गोवा जाने की योजना बनाई थी और टिकट भी बुक कर ली थी। लेकिन बाद में उन्होंने योजना बदली और हिमाचल प्रदेश जाने का फैसला किया।
9 फरवरी की रात साहिल निक्की को अपनी कार में लेकर निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन गया। लेकिन वहां उसे पता चला कि आनंद विहार बस टर्मिनस से बस पकड़नी होगी, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि कि बस कश्मीरी गेट आईएसबीटी से शुरू होगी।
Nikki Murder Case : कार में शादी को लेकर झगड़ा
पुलिस के अनुसार कश्मीरी गेट पहुंचने के बाद, कार के अंदर दोनों के बीच शादी को लेकर बातचीत शुरू हुई जो कि लड़ाई में बदल गई। गुस्से में आकर साहिल ने अपनी कार के अंदर उसकी हत्या कर दी।
पूछताछ के दौरान साहिल ने पुलिस को बताया कि निक्की ने सगाई को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि वह दूसरी महिला से शादी न करे। निक्की के पिता ने आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग की है।
Also Read : Nikki Murder Case : श्रद्धा जैसा हत्याकांड, सुबह गर्लफ्रेंड का मर्डर, फिर शाम को रचाई शादी | Nation One