तबाही मचाने दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा Cyclone Mocha, NDRF की टीमें तैनात | Nation One
Cyclone Mocha : चक्रवाती तूफान मोचा ने अब असर दिखाना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां समंदर की लहरें उफान पर हैं, वहीं हवाएं भी 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं। आईएमडी की मानें तो Cyclone Mocha ने बांग्लादेश में चटगांव, बरिसाल तटीय क्षेत्रों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है।
IMD का कहना है कि यह चक्रवाती तूफान म्यांमार- बांग्लादेश तट से टकराएगा। मोचा की चेतावनी के बाद NDRF की टीमें तैनात की गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चक्रवाती तूफान मोचा पिछले करीब चार दिनों से सुर्खियों में बना है। मौसम विभाग ने बीते शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि कुछ घंटों में मोचा गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।
बीते शनिवार से ही मोचा ने असर दिखाना शुरू कर दिया था। अब यह तूफान भयंकर रूप धारण करने जा रहा है। बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग ने लेटेस्ट सूचना दी है कि मोचा का प्रभाव छत्तोरग्राम और बरिसाल डिवीजनों के तटीय क्षेत्रों पर शुरू हो गया है।
Cyclone Mocha : 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार
बीएमडी ने बताया है कि चक्रवात मोचा 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ बांग्लादेश और म्यांमार के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है।
बीएमडी ने बताया कि मध्य रात को छत्तोग्राम बंदरगाह से करीब 490 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में, कॉक्स बाजार बंदरगाह से 410 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में, मोंगला बंदरगाह से 530 किलोमीटर दक्षिण में और पायरा बंदरगाह से 460 किलोमीटर दक्षिण में मोचा का असर दिखा है।
आज यह चक्रवाती तूफान और भयंकर हो जाएगा और हवा रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा से बढ़कर 210 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ेगा और दोपहर तीन बजे तक कॉक्स बाजार – उत्तर म्यांमार के तट को पार करने की संभावना जताई गई है।
Cyclone Mocha : ANDRF की टीमें तैनात
मोचा प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। लोगों को भी प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है।
प्रशासन ने मछुआरों के साथ ही आम लोगों को भी समंदर तट से दूरी बनाए रखने की अपील की है। विशेषकर मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर में जाने पर कड़ी पाबंदी लगाई गई है।
Also Read : Cyclone Mocha को लेकर जारी हुआ अलर्ट, जानें कैसे रखें जाते है तूफानों के नाम | Nation One